
उन्नाव। हसनगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। फरहदपुर मंडी स्थित सेवा हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बता दे कि यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब रंगीता नाम की महिला अपनी दो वर्षीय बेटी आकृति और देवर गौरव के साथ सेवा हॉस्पिटल दवा लेने जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक हॉस्पिटल के पास पहुंची, तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आकर बाइक को कुचल दिया। हादसे में मासूम आकृति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रंगीता और गौरव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। भाभी रंगीता की उम्र 30 वर्ष, देवर गौरव 24 और मासूम आकृति मात्र 2 साल की थी। तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों की भारी भीड़ जमा है और हर आंख नम है। गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है। लोगों में हादसे को लेकर भारी गुस्सा है और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश जारी है।