
प्रयागराज। जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद अतिक्रमण, नामान्त्रण, नाला-नाली, सड़क गली मरम्मत, सीवर, पेयजल तथा पेंशन आदि की 39 शिकायत प्राप्त हुई।पार्षदों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साईं तेजा ने आज दिनांक 13 मई 2025 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश शिकायतें नाले और नालियों की सफाई, टूटे स्लैब, गृहकर समाधान और अवैध निर्माण से जुड़ी रहीं। जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिकों की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनीं, बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रहीं। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की सफाई तथा उनसे निकलने वाले शिल्ट के उठान पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए। साफ-सफाई तथा जाम नालियों की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण कराया गया।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, मुख्य कर अधिकारी पी के द्विवेदी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, महाप्रबन्धक जलकल, समस्त जोनल अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।