देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एम एल के पी जी कॉलेज में परीक्षाएं शुरू

बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज  परीक्षा केंद्र पर चल रहे सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के क्रम में अब परास्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षायें भी प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को परीक्षा में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं को मिलाकर दो मीटिंग में लगभग 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।
      महाविद्यालय के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभिक हुई थी जबकि परास्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षा 08 मई से प्रारंभ हुई है। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए अलग अलग मीटिंग के लिए अलग अलग आंतरिक सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों और परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नज़र रख रहे हैं। प्रथम पाली में पंजीकृत 710 परीक्षार्थियों में से 699 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 11अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 333 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 02 अनुपस्थित पाये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button