कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी कलां में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया है जिसका उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी कलां निवासी 40 वर्षीय किसान श्रीराम पुत्र हरदास कुशवाहा अपने खेत की तार फेंसिंग कर रहा था तभी अचानक हुई बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि खेत किनारे बैठा गांव का शंभू प्रजापति पुत्र विश्वनाथ बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। घटना के समय आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने श्रीराम को सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि शंभू का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक श्रीराम के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक श्रीराम के अविवाहित दो बेटी व एक बेटा है। उक्त घटना को लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने कहा है कि टीम को जांच हेतु मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन से अनुमन्य आर्थिक सहायता मृतक के आश्रितों को दी जाएगी।