
गाजीपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद गाजीपुर को 788 युगलों के विवाह कराने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अभी तक कुल 330 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शीघ्र ही शुभ तिथि निर्धारित कर सामूहिक विवाह कराने एवं प्राप्त आवेदन पत्रों का शतप्रतिशत सत्यापन हेतु खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।