
उन्नाव। बीती रात भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश मे जहाँ उत्साह और खुशी है, इसीक्रम में नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने इस घटना को ऐतिहासिक व मन को प्रसन्न करने वाली कहा,इस अवसर पर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बड़े चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ शंखनाद व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उन्होंने कहा 22 अप्रैल पहलगाम हमले में धर्म पूँछकर 26 नागरिकों को मारने की घटना हृदयविदारक थी, लेकिन आपरेशन सिंदूर से भारतीय सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को दिखाया है कि आतंकी पाकिस्तान के भीतर भी सुरक्षित नही रहेंगे। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर करने वाली भारतीय वायु सेना को बधाई दी व पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को जिन बहनों का सिंदूर कायर आतंकियों ने उजाड़ा उनके मन को सांत्वना जरूर बदले से मिली होगी, इसके लिए उन्होंने देशवासियों की तरफ से भारतीय सैन्य बलों को बधाई दी, उन्होंने कहा 140 करोड़ भारतीय आप के साथ हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिक ए के दीक्षित, सतीश बाजपेई, शवेद शुक्ला, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, अखिल मिश्रा, विष्णु गुप्ता, आर के मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला, केतन अवस्थी, सुजित सिंह राघवेन्द्र पांडेय, सचिन त्रिपाठी, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।