
प्रयागराज/यमुनानगर अन्तर्गत जसरा क्षेत्र के श्री नाथ सत्य नारायण इण्टर मीडिएट कॉलेज में बुधवार को बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व उनके अभिवावकों को सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसीपी बारा कुंजलता ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के दौर में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों का अच्छे स्कूल में नाम दर्ज करा देना ही अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी समझ लेते है । लेकिन उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल में क्या पढ़ कर आया और क्या लिखकर जा रहा है। अभिवावकों को समझना चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल में पढ़ कर शिक्षित हो जाएगा लेकिन उसे घर पर ही संस्कार दिए जा सकते है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद युवा नेता गौरव करवरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय जहां बच्चियों की संख्या अच्छी है और पढ़ने में भी आगे है । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य विश्वेश्वर नाथ मिश्र ने किया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल,राकेश पाठक मुकेश द्विवेदी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिपाठी व प्रधानाचार्य सत्यम द्विवेदी कृपा शंकर ने किया।तो संचालन अविनाश त्रिपाठी और अंबिका त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर इंटर पास हुए हिमांशु पाल शुभम पाल राम यादव हाई स्कूल पास हुई सुहानी केसरवानी प्रियांशु बिना खुशी त्रिपाठी शिवानी पटेल वर्तिका शुक्ला काव्यांश द्विवेदी को सम्मानित किया गया ।