
भदोही। देश में वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुई सीमा स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्काई हाई इंग्लिश स्कूल ने बुधवार को एक अहम कदम उठाते हुए विद्यालय में आपातकालीन मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समस्त विद्यालय स्टाफ को किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था।
इस मॉक ड्रिल में छात्रों को चरणबद्ध तरीके से आपदा के दौरान की जाने वाली क्रियाओं जैसे अलर्ट संकेत पर प्रतिक्रिया देना, सुरक्षित निकासी मार्ग अपनाना, निर्धारित स्थानों पर एकत्र होना और आपसी सहयोग से संकट से बाहर निकलने के उपाय सिखाए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विकाश गुप्ता ने कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे छात्रों एवं स्टाफ की सुरक्षा है। इस तरह के प्रशिक्षण छात्रों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने अनुशासित और सक्रिय सहभागिता दिखाई। शिक्षकों और कर्मचारियों को उनकी विशेष जिम्मेदारियों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। इस अभ्यास से सभी को यह अनुभव हुआ कि संयम, अनुशासन और समयबद्ध कार्यवाही किसी भी आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है। विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों को पूर्व सूचना प्रदान की गई थी जिससे भ्रम की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। इस पहल की समाज एवं अभिभावक समुदाय द्वारा भी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। स्काई हाई इंग्लिश स्कूल सदैव विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक और सुरक्षा संबंधी विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहा है। इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।