
गाजीपुर।आर्मी के जवान चंद्रशेखर यादव चक अब्दुल सत्तार जिला गाजीपुर के रहने वाले थे जिनकी मृत्यु 2001 में हुई थी ।उस समय उनकी बिटिया साधना यादव मात्र 7 दिन की ही थी उसी समय 15mechinf के अधिकारी (co) ने संकल्प लिया कि यह मेरी यूनिट की बिटिया है उसको पढ़ाई से लेकर शादी करने तक का सारा खर्चा करने का संकल्प लिया था। अपने यूनिट के सूबेदार संजीव कुमार तथा हवलदार धनंजय राजभर तथा अन्य सहयोगियों साथियों के साथ मिलकर बिटिया साधना यादव की शादी रामनिवास यादव पुत्र स्वर्गीय शैलेन्द्र यादव ग्राम सुभाखरपुर पोस्ट लावा जिला गाजीपुर के साथ शादी दिनांक 05/05/2025 वैष्णवी पैलेस में शादी सम्पन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर जी, भाजपा के वर्तमान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा जी, आर्मी के सुबेदार लालचंद्र राजभर जी, कार्तिक कुमार जी वर्तमान प्रधान भैरोपुर इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।