देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गाजीपुर: पीडीए का हक छीन रही है भाजपा सरकार- विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर के विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव एवं जिला उपाध्यक्ष और जंगीपुर के प्रभारी मुन्नीलाल राजभर उपस्थित रहें। बैठक को संबोधित करते हुए जंगीपुर के विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव ने कहा कि आज  भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार है वह हम PDA लोगों का हक अधिकार को छीन रही है सरकार हमारा आरक्षण खाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी के लोग हर समाज के लोगों को आपस में लड़ाकर  समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि बीजेपी लाख चाहे लेकिन आने वाले समय में भी हिंदू और मुस्लिम एक साथ एक मंच पर एक टाट पर बैठने का काम करेगा अब PDA समाज जाग रहा है और अपना भला और बुरा अच्छी तरह से जान और पहचान रहा है और अब PDA समाज गुमराह होने वाला नहीं है विधायक ने पिछले उस समय को याद दिलाया जब पिछड़े और दलितों के गले में हांडी और कमर में झाड़ू बांधने का जो मनुवादी लोग काम करते थे, आज वही लोग हमें हिंदू बताने का काम कर रहे हैं पर हम लोग आज तक भूले नहीं की हम लोग कल भी शुद्र थे और आज भी शुद्र है। हम PDA समाज के लोग हैं आज हम अपना हक हिस्सा अच्छी तरह से जान रहे हैं जो लोग पूर्व में हमें शूद्र  कहकर  हमें मंदिरों में जाने से रोकने का काम करते थे ,आज वही लोग हमें हिंदू मुस्लिम में बांटकर हमारा वोट लेने का काम कर रहे हैं, विधायक ने कहा कि हमें बीजेपी के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है हम PDA के लोगों को और भाईचारा बनाने की जरूरत है और हर समाज हर वर्ग के लोगों को जोड़ने की जरूरत है अंत में विधायक ने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में गाजीपुर के सातों सीट  जिताकर माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर ने अपने राजभर समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी में मजबूती से रहकर के भारतीय  जनता पार्टी  को सत्ता से बाहर करने का आग्रह किया। राजभर ने कहा कि बीजेपी में कई मंत्री और विधायक हमारे समाज के हैं लेकिन वो केवल सत्ता का मलाई खाने में व्यस्त हैं। राजभर ने कहा कि आज वो नेता कठपुतली बन कर रह गए हैं। राजभर ने अन्त मे कहा कि राजभर को केवल समाजवादी सरकार में ही सम्मान मिला है और आगे भी जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेंगी तभी राजभर को उसका हक हिस्सा और अधिकार मिल पाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कन्हैया लाल विश्वकर्मा, रामजन्म चौहान जिला उपाध्यक्ष, विभा पाल जिला अध्यक्ष महिला सभा, अमित ठाकुर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, ओमप्रकाश कुशवाहा, रविंद्र सिंह बंटी, अशोक राम प्रधान, अशोक राम, मोहम्मद यूनुस खा सिकंदर, राजेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो, रामप्रकाश यादव ब्लॉक अध्यक्ष , रामदास यादव प्रिंसिपल, दारा यादव, विजय यादव, अजय प्रकाश , वीरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, निर्मल यादव, बुद्धिराम पाल, मन्नू राजभर, प्रमोद यादव,राधे यादव, सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button