कालपी। नगर के होनहार 13 वर्षीय छात्र सार्थक मिश्रा ने नगर तथा परिवार का नाम रोशन किया है उसे डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा कराई गई जिला योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है।
रविवार को उरई के इंदिरा स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के फातिमा माता विधालय में कक्षा 8 में अध्यनरत 13 वर्षीय सार्थक मिश्रा ने भी भाग लिया था जिसमे उसने जनपद में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिस पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उसे सम्मानित किया गया। मालूम हो कि जिले में योगासन में प्रथम स्थान हासिल करने वाला यह छात्र नगर के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्र का पुत्र है। छात्र की इस सफलता पर उसकी दादी कुसुम मिश्रा, माँ नीतू मिश्रा तथा उनका परिवार बेहद खुश हैं। इतना ही नही इस छात्र की सफलता पर पत्रकार हरिश्चन्द्र दीक्षित, ब्रजेन्द्र सिंह, मनोज चतुर्वेदी, शरद खन्ना, देवेन्द्र चतुर्वेदी, ईशारजा मंसूरी, राम प्रकाश पुरवार,अशोक पुरवार, दीपचन्द्र सैनी, आरएन शुक्ला, अवधेश बाजपेई, सुधीर मिश्रा, दीपू चौहान, अनिल बाजपेई, शैलेन्द्र सिंह काका, अंकित गुप्ता, शिवनारायण प्रजापति, अश्वनी निषाद, प्रशांत शुक्ला, नरेन्द्र त्रिपाठी, अमित यादव, पवनदीप निषाद, पवन गुप्ता, रेहान रजा के अलावा विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मल्होत्रा, जिलाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा राजू पाठक, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन रामकुमार तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने योगासन में जनपद में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र तथा उनके परिजनों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।