
ललितपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यादवेन्द्र सिंह अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.05.2025 के आयोजन के संबंध में न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक में सूबेदार सिंह, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, सुनील सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0एक्ट), नवनीत कुमार भारती, अपर जिला एवं सत्र /विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) , यशवन्त कुमार सरोज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , विभान्शु सुधीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रविशंकर गुप्ता सी डी एफ टी सी, देवप्रिय सारस्वत सिविल जज (जू0डि0), श्रीमती अदिति जैन अपर सिविल जज (जू0डि0), बहादुर सिंह , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर उपस्थित रहे।
बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा की गई आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु ई-चालानी एवं शत प्रतिशत नोटिस/सम्मन की तामीला हेतु निर्देशित किया गया।