देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

 बाल कल्याण व संरक्षण के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें अधिकारी- डीएम

ललितपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बालकों के समग्र विकास के लिए चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को ललितपुर में प्रभावी क्रियान्वय कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों कोे कड़े निर्देश दिये कि वह जनपद में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन एवं बाल कल्याण व संरक्षण पर पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करायें।
  उन्होंने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश व जनपद में समान लिंग अनुपात स्थापित करने, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने, बालिकाओं के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बेटी के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करना है। इसलिए इस योजना की पात्रता के अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन कराकर लाभ देना है। इसके लिए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वह बेटी के जन्म के साथ आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम के द्वारा माता-पिता को जागरुक कर ऑनलाइन आवेदन करायें, उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि वह कक्षा-1 में बेटी क प्रवेश के साथ ही बेटी के माता-पिता को विद्यालय बुलाकर उनका आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
          इसी प्रकार उन्होंने पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह ऐसी मृत्यु केे प्रमाण पत्र जारी होने की संख्या के सापेक्ष आवेदन करायें ओर उन्हें पेंशन का लाभ दें।
बैठक के दौरान उन्होंन जनपद में बाल विवाह रोकने पर जोर देेते हुए तहसील मड़ावरा व महरौनी सहित सभी दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कोटेदार, पंचायत अधिकारी आदि क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर उन्हें बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी दी जाए।
           उन्होंने जनपद में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए नशा पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक-एक कर गांव को सभी प्रकार के नशों से मुक्त कराया जाए। बैठक के दौरान बालिका सौम्या सिंह को स्पोर्ट्स प्रैक्टिस किट प्रदान की गई।
          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष राजकुमार जैन, सीडब्ल्यूसी सदस्य रविनारायण चौबे, बासुदेव, अर्चना सक्सेना, प्रताप नारायण गोस्वामी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button