
प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने बिजली बिल बढ़ोत्तरी पर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल्स झटके दिऐ जा रहे है। जनता को इस मंहगाई के दौर में केंद्र के द्वारा डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि विगत दिनों पूर्व किया गया उसके सापेक्ष में 1.24 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज विधुत बिल में लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार जनता को झटके पर झटके दें रहे हैं।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह आजकल मुम्बई में राज्यभाषा संसदीय समिति के संयोजक के तौर पर विभिन्न कम्पनी संस्थानों विभागों की मीटिंग ले रहे हैं।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज लगाने पर आपत्ति जताई और कहा कि बिजली बिल बढ़ोत्तरी जन विरोधी निर्णय हैं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से फायेदे कम और जनता को नुकसान ज्यादा हो रहा है केन्द्र प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं पर सरकार इसकों रोकने के उपाय ढूंढने की जगह रोज टैक्स पर टैक्स थोपे जा रही है।