
भदोही। जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था व अपराधों के रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में थाना सुरियाँवा पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि में थाना सुरियावां अंतर्गत चेकिंग के दौरान मुखबिरी सुचना के आधार पर आकाश उर्फ लाखन सिंह पुत्र शेषबहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष को सुरियावां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-115/2025 धारा-3/7/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामनिवास यादव, उ0नि0 मो0 शकील खां, का0 आशीष कुमार, का0 सुबाष कुमार थाना सुरियावां जनपद भदोही रहे।