
गाजियाबाद/मरीजो को प्रदान की जानी वाली विशेषज्ञ सेवाओं के बारे में वेटिंग एरिया एवं रिसेप्शन के पास पूर्ण जानकारी प्रदर्शित करें,ताकि लाभार्थियों को सही जानकारी प्राप्त हो सके डीएम श्री दीपक कुमार मीणा दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद में जिला अधिकारी श्री दीपक कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (पी०एम० जे०ए० वाई०) की जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अमित विक्रम, डा० राजेश तेवतिया, नोडल अधिकारी, आयुष्मान योजना, डिस्ट्रिक्ट इम्पलीमेंटशन यूनिट, सपोर्ट एजेन्सी तथा आयुष्मान पंजीकृत निजी एवं राजकीय चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, लम्बित भुगतानों, तकनीकी समस्याओं, लाभार्थियों को होने वाली परेशानियों तथा क्लेम की वर्तमान स्थिति की गहन समस्या की गयी तथा निर्देशित किया गया कि सभी आयुष्मान पंजीकृत चिकित्सालय जन-मानस में आयुष्मान योजना के प्रचार -प्रसार हेतु अपने स्तर से कार्य योजना बनाते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। मरीजो को प्रदान की जानी वाली विशेषज्ञ सेवाओं के बारे वेटिंग एरिया एवं रिसेप्शन के पास पूर्ण जानकारी प्रदर्शित करेंगे, ताकि लाभार्थियों को सही जानकारी प्राप्त हो सके तथा साथ ही साथ एक फिक्स मोबाइल नम्बर भी अंकित करायेंगे, ताकि लाभार्थी उपचार प्राप्त न होने की स्थिति में शिकायत कर मदद प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में आयुष्मान योजना से पात्र लाभार्थियों का उपचार अनावश्यक कारणों से वंचित न रहने पाए।