
ललितपुर- विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में SDPS इंटरनेशनल स्कूल, सिटी ब्रांच (स्थित कृष्णा सिनेमा के सामने, स्टेशन रोड, ललितपुर) में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय बहुविषयक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को उनके शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक अवस्था में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर समाधान की दिशा में मार्गदर्शन देना था। शिविर में तीन अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मिलकर बच्चों का गहन परीक्षण किया। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. श्रीराम साहू ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की और बच्चों को दंत स्वच्छता बनाए रखने के लिए दैनिक ब्रशिंग, संतुलित आहार और नियमित दंत परीक्षण के महत्त्व पर जागरूक किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को मौखिक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न टिप्स भी दिए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनुप्रिया मल्होत्रा ने छात्रों की आंखों की जांच की और स्क्रीन टाइम, आंखों की थकान, दृष्टिदोष आदि विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए कई छात्रों को चश्मे की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को आंखों की देखभाल और नेत्र व्यायाम के बारे में भी सुझाव दिए। वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश आर. खेरा ने बच्चों का हड्डी विकास और शारीरिक ढांचे से संबंधित परीक्षण किया। उन्होंने छात्रों को हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक पोषण, कैल्शियम युक्त आहार, और नियमित व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा विद्यालय द्वारा सभी छात्रों की ऊंचाई, वजन, बीएमआई (Body Mass Index) और सामान्य स्वास्थ्य की जांच भी की गई, जिसका रिकॉर्ड विद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षित रखा गया है ताकि समय-समय पर स्वास्थ्य प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि SDPS इंटरनेशनल स्कूल केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, बल्कि छात्रों के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास को भी उतनी ही प्राथमिकता देता है। इस तरह के आयोजन छात्रों को पूर्ण विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करते हैं। शिविर के दौरान छात्रों की उत्साही भागीदारी देखी गई, और अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की अत्यधिक सराहना की, इसे बच्चों के स्वास्थ्य हित में एक उत्कृष्ट पहल बताया। विद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाता रहेगा, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य और भलाई को प्राथमिकता दी जा सके।