देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

श्री रूद्र महायज्ञ अनुष्ठान के प्रथम वर्षगांठ पर  निकाली गई विशाल ध्वज कलश यात्रा

सादुल्लाहनगर ( बलरामपुर) /श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर कलश स्थापना, श्री रूद्र महायज्ञ अनुष्ठान के प्रथम वर्षगांठ पर पांच दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विशाल ध्वज कलश यात्रा निकालकर किया गया। इस अद्भुत और भव्य ध्वज कलश यात्रा में, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा । यह यात्रा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनी। विशाल ध्वज कलश यात्रा में  हजारों की संख्या में श्रद्धालु  शामिल हुए, जिनमें महिलाओं, पुरुषों, और बच्चों की बड़ी संख्या देखने को मिली ।
यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल निकट अजय धर्मकांटा रामपुर अरना रोड से की गई। जहां भव्य रूप से सजाए गए ध्वज और कलश को श्रद्धालु अपने सिर पर रखकर नगर भ्रमण कर  अमघटी घाट मे जल  लेकर पुरोहित ने मंत्रोच्चारण पूजन   में भजन-कीर्तन कर शुभारम्भ किया।  श्रद्धालुओं ने बताया “हम विगत वर्ष इस यात्रा में शामिल हुए थे । यह हमारे लिए आध्यात्मिक शांति और सुख का अनुभव है।” आयोजक श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिसमें सुरक्षा, प्रसाद और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर राम बहोरे वर्मा, दीप चंद  जायसवाल, राम लौटन गुप्ता,  रमेश गुप्ता , शैलेन्द्र श्रीवास्तव,  मथुरा, लालता प्रसाद,  रैखा , कुसुम, आरती देवी, खर्चा देवी, माला  , राधा, प्रदीप गुप्ता,  राहुल, आशीष कुमार गुप्ता व मिठाई लाल गुप्ता
 श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति एवं श्री हनुमान जी मंदिर के समस्त कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button