
भदोही। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को थानीपुर में किया गया।अतिथियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार के नए पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत इकाइयों का उत्पादों के लिए विपणन सहायता के रूप में बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए प्रदर्शनी, क्रेता, विक्रेता, सम्मेलन आदि आयोजित किए जाते है। उन्होंने उ.प्र.माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटी कला, रोजगार योजना व माटी कला टूल्स किट वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर देवेंद्र दुबे ने महिलाओं व युवाओं को बताया गया कि आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर में ब्यूटीपार्लर, सिलाई, कढ़ाई, रेफ्रीजरेटर, एसी, अगरबत्ती, आचार, मुरब्बा, पापड़, डिटर्जेंट क्लीनर, आदि बनाने का निःशुल्क व आवासीय सुविधा सहित प्रशिक्षण दिया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनूप कुमार यादव, खादी विभाग के एडीओ राजेश कुमार, व समूह सखी रेशमा, मंजू सहित बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं मौजूद रहें। संचालन करते हुए खादी ग्रामोद्योग के वरिष्ठ सहायक पवन कुमार ने किया।