
ललितपुर- प्रेम व सौहार्द के पर्व होली के पवित्र त्योहार को बच्चों ने मिलजुल कर मनाया। बच्चों ने एक-दूसरे से गले मिलकर व हर्बल गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।बच्चों ने मिलजुलकर होली का त्योहार मनाया।करुणा इंटरनेशनल के संयोजक पुष्पेंद्र जैन ने बच्चों को बताया कि केमिकल युक्त रंग शरीर के लिए हानि पहुंचाते हैं और अनेक रोग भी उत्पन्न कर देते हैं इसी बात को मानकर बच्चों ने केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभाना है तो पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में अपना योगदान देना होगा।तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।प्राकृतिक व सूखे रंगों का प्रयोग करके होली खेलकर पानी को बचाया जा सकता है।