देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश होली पर्व के मद्देनज़र

मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर रोकथाम हेतु चलाया विशेष अभियान

गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में स्थित निर्माण इकाई/रिलेबलर/पैकर, कोल्ड स्टोरेज/ भण्डारण इकाईयों एवं सम्बन्धित मण्डियों में दिनांक-06.03.2025 से दिनांक-13.03.2025 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान में दिनांक-06.03.2025 को, गठित दल, द्वारा साहिबाबाद रोड यू.पी. गेट पर 02-02 पनीर के नमूनें वाहन संख्या-यूपी 14 पीटी 1048 और यूपी 85 ईटी 1870, गोविन्दपुरम से एक क्रीम व घी का नमूना, रामनगर से एक बर्फी, खोया व घी, आर0डी0सी0 राजनगर से एक सूजी, बेसन व नमकीन का नमूना और ग्राम नाहली स्थित दो पनीर निर्माण इकाईयों पर कार्यवाही करते हुए 07 पनीर, 02 रिफाइण्ड पाम ऑयल, एक अज्ञात खाद्य पदार्थ व एक दूध का नमूना विश्लेषण हेतु संग्रहित करते हुए मौके पर 120 किग्रा0 पनीर जिसकी कीमत रू0-26400 हजार रूपये पायी गयी, मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न होने के कारण नष्ट करा दिया गया और लगभग 15 लीटर सफेद तरल खाद्य पदार्थ जब्त, जिसकी बाजार कीमत रू0-750 हजार रूपये है।
दिनांक-07.03.2025 को मेसर्स चायोस कैफे, इंदिरापुरम गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से लहसून पाउडर, चाय मसाला व टैचों क्रंच का नमूना संग्रहण किया गया। असफाक स्वीट्स, मसूरी, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला व छेना मिठाई का नमूना एवं श्री श्याम ट्रेडर्स, इन्द्रगढी, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से नमकीन व कलर्ड कचरी का नमूना संग्रहण किया गया। मुरथल बर्फी वाला प्र0 लि0, मोदीनगर, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से केसर बर्फी का नमूना, श्याम स्वीट्स, कस्बा रोड़, मुरादनगर, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई, रबड़ी का नमूना एवं दिनेश स्वीट्स कस्बा रोड, मुरादनगर, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से खोए की मिठाई का नमूना संग्रहण किया गया। अग्रवाल स्वीट्स इण्डिया राजेन्द्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से नमकीन व पनीर का नमूना एवं नेहा डेयरी, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से पनीर व खोया का नमूना संग्रहण किया गया।
दिनांक-08.03.2025 को बाबा पनीर भण्डार, सब्जी मण्डी, पुराना बस अड्डा, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रहण किया गया। बीकानेर स्वीट्स, गोविन्दपुरम गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला, कलाकन्द का नमूना संग्रहण किया गया। अग्रवाल बिकानेरी स्वीट्स, लाजपत नगर, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से मिल्क केक, बर्फी का नमूना संग्रहण किया गया। रिलायंस रिटेल स्टोर, राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से पापड़ व हैदराबादी कुकीज का नमूना संग्रहण किया गया, मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न होने के कारण लगभग 08 किग्रा0 खाद्य पदार्थ हैदराबादी कुकीज रू0-4590 हजार रूपये को जब्त किया गया।
दिनांक-09.03.2025 को किराना कार्ट प्रा0 लि0 (जेप्टो) वसुन्धरा गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से 02 गुजिया के 01-मिल्क, 01-समोसा, 01-बेसन, 01-पापड़ व 01 ग्रीन चटनी का नमूना संग्रहण किया गया। अब तक कुल-76 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 को प्रेषित किये गये है। जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। यह अभियान निरन्तर मिलावटी खाद्य पदार्थो एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री विजय कुमार, श्रीमती मीरा सिंह, श्री जयपाल सिंह, श्रीमती निधि रानी, श्री मोहित कुमार, श्री देवांश चतुर्वेदी, श्री प्रेमचन्द्र, श्री दर्पण कुमार, श्री अंशुल पाण्डेय, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती भावना अगरिया, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री अमित कुमार सिंह, श्री मुकेश शर्मा, श्री बसंत गुप्ता द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी। श्री अरविन्द कुमार यादव, सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद गाजियाबाद द्वारा उक्त कार्यवाही की जानकारी दी कि उपर्युक्त संकलित नमूनों को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अनर्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button