
भदोही। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने डीएम विशाल सिंह व एसपी अभिमन्यु मांगलिक के साथ वृक्षारोपण तहसील ज्ञानपुर परिसर व थाना ज्ञानपुर का निरीक्षण किए। पटल सहायकों से फाइलों व पंजिकाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मंडलायुक्त ने एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य व एसडीएम अरूण गिरि के साथ तहसील ज्ञानपुर स्थिति सभी कक्षों में जाकर साफ-सफाई, फाइलों व प्रपत्रों का रख-रखाव, अलमारी के बाहर चस्पा सूची उपस्थिति पंजिका, फाईलों में कृत कार्रवाई की तिथि व अद्यतन कारवाई से संबंधित आवेदक को सूचित करने मोबाइल नम्बर अंकित करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट में पहुंचकर 3 सबसे अधिक पुराने व लंबित वादों का अवलोकन करते हुए त्वरित गति से वादों का निस्तारण करने का तहसीलदार को निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने राजस्व निरीक्षक हाल में पहुंचने पर मात्र 2 ही राजस्व निरीक्षक उपस्थित पाए जाने व अन्य फील्ड में होने की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम कक्ष में बैठक कर तहसील ज्ञानपुर के सभी कोर्टो के तीन सबसे अधिक पुरानी फाईलों एवं लम्बित वादों से
संबंधित फाइलों को मंगाकर उसपर अबतक की गई कार्रवाई का अवलोकन करते हुए त्वरित निस्तारण कर निर्देश दिया। उन्होंने थाना ज्ञानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने सीओ चयन सिंह चावड़ा से संबंधित लंबित विवेचना की अद्यतन जानकारी लेते हुए यथाशीर्घ कार्रवाई के निर्देश दिए।