
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटे चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड राजेश पाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। 54 वर्षीय राजेश पाल ग्राम पुरवा टेनई, थाना मांखी के निवासी थे। बता दे कि शनिवार शाम को छोटे चौराहे पर ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राजेश पाल लंबे समय से यातायात विभाग में होमगार्ड के रूप में कार्यरत थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उनकी मृत्यु से पुलिस और होमगार्ड विभाग में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के अनुसार, राजेश पाल पूरी तरह स्वस्थ थे। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने सरकार से उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों को सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए।