
गाजियाबाद/दुर्गा शक्ति मंडली द्वारा महिला दिवस व होली मंगल मिलन-2025 का आयोजन “सी-ब्लॉक, छोटा पार्क स्वर्णजयंती पुरम, गाजियाबाद में किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 03.00 बजे राष्ट्रीय गान से किया गया । महिला दिवस के उपलक्ष्य में कॉलोनी की 75 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सम्मानित करते हुए आर्शीवाद लिया गया। कॉलोनी के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम में शमा बांधा गया तथा साथ तंबोला गेम खेलते हुए सभी ने आनंद लिया। इसके अतिरिक्त बच्चो व महिलाओं द्वारा फूलो की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गयी ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी को सूक्ष्म जलपान आदि प्रदान करते हुए कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रत्येक भागीदार को उत्साह वर्धन के लिए पारितोषिक प्रदान किये गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डली में श्रीमती अनुभा गर्ग जी,श्रीमती सुशीला सिंघल जी,श्रीमती विनीता गर्ग, श्रीमती सुषमा गुप्ता जी, श्रीमती शालू गर्ग जी ने भरपूर सहयोग किया गया आप सभी बधाई के पात्र हैं।