देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के​ निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष उपाध्याय की अध्यक्षता में मैट्रो स्टेशनों से सम्बंधित समन्वय समिति की बैठक आहूत

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के​ निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष उपाध्याय की अध्यक्षता में राजस्व जिला गाजियाबाद के क्षेत्राधिकारी के अन्तर्गत आने वाले मैट्रो स्टेशनों से सम्बंधित समन्वय समिति की बैठक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आहूत हुई। बैठक के दौरान नगर निगम गाजियाबाद, लोक​ निर्माण विभाग, यातायात विभाग व समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित 9 बिन्दुओं के निस्तारण पर विस्तार से विचार—विमर्श किया गया। नगर निगम से सम्बंधित शहीद स्थल, मोहन नगर व शहीद नगर में सफाई से सम्बंधित था, जिस पर मेट्रो प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई हो रही है। वहीं शहीद नगर में फुटपाथ के क्षतिग्रस्त और अतिक्रमण होने की समस्या थी। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने पीडब्लूडी व मैट्रो प्रतिनिधियों को संयुक्त निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। वहीं श्याम पार्क मैट्रो स्टेशन गेट सं.—2 के बाहर फेरीवालों/विक्रेताओं के कारण आवागमन की शिकायत थी, सम्बंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि अभियान चलाकर उन्हें हटाते हैं किन्तु चलायमान होने के कारण पुन: वहीं खड़े हो जाते है। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने निर्देशित किया कि उक्त के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएं। कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन में नाला निर्माण होना है। जिसके लिए महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पीडब्लूडी व मैट्रों के प्रतिनिधि निरीक्षण करें, और स्थायी समाधान निकालें। इसके साथ ही शहीद स्थल, हिण्डन रिवर, मोहनगर व राजबाग में ई—रिक्शा/आॅटो आदि के द्वारा जाम लगा रहता है, जिस कारण यात्रियों को आवागमन में ​समस्या होती है। यातायात विभाग ने अवगत कराया कि उक्त के खिलाफ लगातार चालान व सीज़िंग की कार्यवाही की जाती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ ई—रिक्शा पर नम्बर प्लेट भी नहीं होती है, जिस कारण समस्या आती है। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने यातायात विभाग व आरटीओ को समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही चालान व सीज़िंग की कार्यवाही की रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। मैट्रो प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि शहीद स्थल, कौशाम्बी, वैशाली आदि स्टेशनों पर भिक्षुकों के कारण यात्रियों को समस्या होती है। इस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास भिक्षुक गृह की व्यवस्था संचालित नहीं है।
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष उपाध्याय ने सभी अधिकारी और मैट्रों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय को बनाते हुए कार्य करें, सभी समस्याओं को जल्द निराकरण कराया जायेगा।
बैठक में श्री एसपी मिश्र अधिशासी अधिकारी नगर निगम, श्री रामराजा ईई पीडब्लूडी, श्री ओमपाल सिंह, श्री राममिलन ट्रेफिक पुलिस, श्री आरसी श्रीवास्तव मैट्रो प्रति​निधि, श्री तनुज गुप्ता मैट्रो प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button