
उन्नाव। आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने गुरुवार को निराला प्रेक्षागृह का दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ई-लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोका जाना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल को संयम और सतर्कता से काम करने को कहा गया है। बता दे कि थाना कोतवाली सदर पुलिस को नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिसकर्मियों को ई-लॉटरी में भाग लेने वालों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग इस बार शराब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी से कर रहा है। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी। निरीक्षण के दौरान अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।