
उन्नाव। नीलम पाण्डेय पुत्री राज कुमार पाण्डेय निवासिनी ग्राम पोनी तहसील व जिला उन्नाव की है। पीड़ित प्रार्थिनी के पिता के नाम ग्राम पोनी में पुस्तैनी खेती जमीने है जिसका भूमि सं० कमश 186, 187, 191 व 196 है उक्त जमीनों से लगी अन्य नम्बरान 184 व 185 भी है जिस पर सह खातेदार मयंक शुक्ला पुत्र पुरुषोत्तम शुक्ला निवासी कंचन नगर शुक्लागंज उन्नाव ने मेरे पिता के सहखाते की जमीन गाटा सं० 184 व 185 पर बगैर बंटवारे के जमीन पर कब्जा करने पर अमादा है, लगी जमीनों पर खड़ी फसल को कटवा कर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मेरी सरसों व गेहू की लाखों रूपये कीमत की फसल को बरबाद कर दिया है। जबकि उक्त व्यक्ति का मेरी भूमि पर कब्जा करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। पीड़िता प्रार्थिनी के एतराज करने पर क्षेत्रीय थाना पुलिस के विशेष प्रभाव के रहते झूठे मारपीट के मुकदमें में फंसाकर परिवारजनों व बटाईदार को बन्द करा दिया था। प्रार्थिनी व उसके परिवार को बरबाद करने पर उतारू है तथा जमीन को बेचाने की धमकी देकर शेरेपुश्ती के बल पर कब्जा करके हडपना चाहते है तथा मेरे द्वारा 2 मार्च को समय करीब 2:30 बजे जब उक्त लोगों को रोका गया तो उक्त अभियुक्तगण निरन्तर मेरा पीछा करके निगरानी करने लगे तथा किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना करने के फिराक में है ऐसी स्थित मेरा घर से निकलना दूभर हो गया है। पीड़िता प्रार्थिनी अपने घर में अकेली है। उक्त मयंक व उसके दबंग पेशेवर अपराधी साथी निरन्तर मुझे धमकी दे रहे है कि ” साली तुझे मैं घर से उठवा लूंगा तेरी कही भी नही सुनी जायेगी थाना पुलिस प्रशासन मेरे कब्जे में मैं प्रेस क्लब का अध्यक्ष हूँ नेता पुलिस सब मेरे मिलने वाले है” एसा बोल कर धमका रहे है। आज पीड़िता ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर उक्त प्रकरण का संदर्भग्रहण कर मयंक शुक्ला, प्रभात शुक्ला व उसके अज्ञात 4 से 5 अपराधिक प्रवत्ति के साथियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।