
गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध एवं शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान आई ए एम आर B.Ed कॉलेज दुहाई गाजियाबाद में b. Ed. सेकंड ईयर के छात्रों को शैक्षिक शिविर के लिए राष्ट्रपति भवन,राष्ट्रपति संग्रहालय तथा अमृत उद्यान ले जाया गया ! जहां उन्हें राष्ट्रपति भवन के इतिहास से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा अमृत उद्यान में विभिन्न प्रकार की पुष्पों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ ! विभिन्न प्रकार के पुष्पों को देखकर छात्र बहुत आनंदित हुए तथा राष्ट्रपति संग्रहालय में देश के विभिन्न राष्ट्रपतियों इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की!