
तुलसीपुर(बलरामपुर)/जिले की सीमा के निकट विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम पंचायत पिपरा दुर्गा नगर, भगवानपुर, जनकपुर, नगई, लौकी खुर्द, छपिया सुखरामपुर, मनकौरा काशीराम, हलौरा, लैबुडवा भोजपुर सहित दर्जनों गांवों के हजारों परिवारों में पेयजल समस्या का समाधान करने हेतु जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक करोड़ उन्हतर लाख बासठ हजार (169.62) रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था दारा इन्फोटेक कंपनी द्वारा पानी टंकी वर्ष 2021 में निर्माण शुरू करने पर ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, लेकिन कार्यदाई संस्था व ठेकेदार ने टंकी का निर्माण पूरा ही नहीं किया है। सभी ग्रामों में बोरिंग करने के बाद से ही काम रोक दिया गया है। आसपास के ग्राम पिपरा दुर्गा नगर प्रधान नीरज मिश्रा, भगवानपुर प्रधान सलमान खान, नगई प्रधान थानेश्वर यादव, लौकी खुर्द प्रधान हैसियत अली, हरिहर, दद्दन, गिरवर वर्मा, श्रीधर मिश्रा आदि ग्रामीणों ने बताया कि टंकी का निर्माण कार्य अधूरा क्यों छोड़ा गया है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कई बार मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल, 1076 व अन्य माध्यम से निर्माण से संबंधित शिकायत के बाद भी समस्या बरकरार है। एक वर्ष से पानी टंकी का निर्माण कार्य बंद है। जबकि निर्माण कार्य को माह सितंबर वर्ष 2024 में ही पूरा कर लिया जाना था। इधर मार्च से गर्मी पड़ने के साथ ही ग्राउंड वाटर लेवल नीचे चला जाता है, जिससे गांव के कई हैंडपंप ड्राई हो जाते हैं। भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल तो दूर पेयजल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।
दर्जनों बार एनजीओ द्वारा शुद्ध पेयजल के लाभ की जानकारी के लिए गांव में जगह जगह बैठक भी किया गया था।
गांवों में रास्ते को भी तोड़कर पाइपलाइन बिछाने के बाद भी पेयजल बहाल नहीं किया जा सका।
ग्राम पिपरी लौकी खुर्द के निकट बहे नहर में लगभग दो किमी तक पानी टंकी की पाइप बह रही है। तथा कई गांवों में निर्माण हेतु रखी सामग्री भी तितर बितर हो रही है।
सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी टंकी निर्माण शुरू करने की मांग की है।