
भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक बैठक गुरुवार को डीएम विशाल सिंह व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। पिछले माह किए गए कार्यों का विवरण डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान बीएसए ने बताया गया कि जनपद में कुल 11 विद्यालय पीएम श्री स्कूल्स के रूप में चयनित किए गए हैं। जो शिक्षा में उत्कृष्टता तथा नई शिक्षा नीति 2020 के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। दिसंबर माह की भांति जनवरी में भी जनपद छात्र उपस्थिति के क्षेत्र में 80.71 फीसदी औसत उपस्थिति के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा। इसकी डीएम ने प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में डायट प्रशिक्षुओं के आकलन में विद्यालयों द्वारा प्रदर्शन किया गया है। उम्मीद जताई कि वर्तमान माह के आकलन में हमारे 90 फ़ीसदी से अधिक विद्यालय निपुण विद्यालय बनकर उभरेंगे। डीएम ने पीएम श्री विद्यालयों में हो रहे कार्यों की विद्यालय वार समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में बनाए जा रहे क्लब्स के बारे में कहा कि शासन द्वारा निर्धारित उपलब्ध के अलावा हेरिटेज एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान क्लबों को भी विकसित करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने इको क्लब के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की गई और सुझाव दिए गए। कायाकल्प योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बीईओ को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने सक्षम अधिकारियों को क्रिटिक्स गैप एवं सांसद निधि से विद्यालयों में पेंडिंग कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सभी विकास खंडों के बीईओ, एडीओ पंचायत, धीरज सिंह, रत्नेश कुमार पांडेय एवं विनय शंकर पांडेय (स्टेट रिसोर्स समूह सदस्य) उपस्थित रहें।