
गाजीपुर – थाना बरेसर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 25 फरवरी 2025 को चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान दहेन्दू अंडरपास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति गोविंद कुमार (23 वर्ष) को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।इस मामले में थाना बरेसर में मुकदमा संख्या 40/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।