
प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत थाना कोरांव क्षेत्र के बैठकवा देवघाट निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र लालचन्द्र सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष ने अपने घर लापता हुआ युवक की खुन से लथपथ सरसो के खेत में पटेहरी गांव में चौकी रामगढ़ थाना कोरांव के अन्तर्गत में मिली लाश क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।प्राप्त जानकारी अनुसार अरुण कुमार सिंह ने अपने घर से नजदीकी विद्यालय तक चार पहिया वाहन से गया था।फिर वहां से युवक पटेहरी गांव किस लिए गया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया स्थानीय पुलिस टीम ने जांच पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित पिता ने सोमवार को थाना कोराव पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था।आज मंगलवार समय ग्यारह बजे के आस पास पटेहरी गांव के सरसो के खेत में खुन से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई।सुचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोरांव नितेन्द्र कुमार शुक्ल व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल में जुट गए।वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए प्रयागराज जनपद भेज दिया।परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पिता लालचन्द्र सिंह ने नामजद व अज्ञात में दिया तहरीर।पोस्टमार्टम हाउस से बाड़ी को मृतक के पिता लालचन्द्र सिंह को सुपुर्द किया और पीड़ित परिवार के लोग दाह-संस्कार कर दिया।वही मृतक तीन भाइयो में से दुसरे नम्बर का भाई अरुण कुमार सिंह थे।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगो को पुछताछ के लिए उठाया।