
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बंधु एवं प्रदूषण नियंत्रण की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले में व्यापारियों, उद्यमियों निवेशको से संबंधित मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समयावधि में किया जाए। व्यापारियों व उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाते हुए उनके लंबित प्रकरणों का नियमानुसार प्राथमिकता पर निस्तारण समय से किया जाए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि ताकि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों और उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सके। कार्पेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी की स्थापना एवं एक्सपो मार्ट के अन्य अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए डीएम ने संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रभारी को निर्देशित किया कि मानक पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें।व्यापारियों, उद्यमियों, निवेशकों ने जमीन व राजस्व से जुड़ी समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने एसडीएम औराई व भदोही से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए प्रदूषण नियंत्रण की समीक्षा के दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने मोरवा नदी परिक्षेत्र में वृक्षारोपण एवं बायोडायवर्सिटी पार्क बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज आशुतोष सहाय पाठक ने अपूर्ण कार्यों, लंबित प्रकरणों व विभिन्न योजनाओं से एडीएम को अवगत कराया।
इस मौके पर एक्सईएन विद्युत, जनपद के व्यापारी, उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित प्रमुख रूप से मौजूद रहें।