देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन 

कांधला, रेलवे रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन शिविर का शुभारंभ प्रार्थना, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं व्यायाम के साथ हुआ। इसके उपरांत सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता और पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जारा,द्वितीय स्थान मुशय्यदा एवं तृतीय स्थान अनुष्का और पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैनब, द्वितीय स्थान शमा एवं तृतीय स्थान सिद्रा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ पंकज चौधरी एवं डॉ श्याम बाबू शामिल थे। शिविर के द्वितीय सत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजली अर्पित करके किया। स्वयंसेविका अर्शी एवं शाहीन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसी क्रम में स्वयंसेविका अर्शी,जैनब,शाहीन के द्वारा महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो.प्रमोद कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का सामूहिक गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ने सात दिवसीय शिविर विशेष शिविर में हुए कार्यक्रमों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। शिविर में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं एवं समूह को प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया । यह अनुभव आपको जीवन भर काम आएगा। कौशल के विकास में जो भी सीखा है उससे समाज में एक मुकाम हांसिल होगा। समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस छात्राओं को अनुशासन व सहयोग की भावना करना सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ने किया। समापन समारोह में डॉ बृजभूषण, डॉ विशाल कुमार, डॉ बृजेश कुमार राठी, डॉ पंकज चौधरी, डॉ दीप्ति चौधरी, श्री आसिफ बेग, श्री आबिद अहमद एवं एन एस एस की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।शिविर का समापन राष्टगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button