
भदोही। नगर पंचायत क्षेत्र घोसियां वार्ड नंबर 10 गढ़ाई मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास सोमवार को एक हॉर्स पावर सबमरसेबल का शिलान्यास चेयरमैन पुत्र एवं प्रतिनिधि सैफ अली ने फीता काटकर किया। इस मौके पर चेयरमैन बेबी एबरार के पुत्र एवं प्रतिनिधि सैफ अली का वार्ड के लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जबरजस्त नारे लगाए गए। वहीं सैफ अली ने कहा की नगर पंचायत क्षेत्र में इससे पहले सबसे बड़ी समस्या अगर रही तो वह पानी की। लेकिन चेयरमैन बेबी एबरार को जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा तो उसी दिन से सबसे पहले पयेजल व्यवस्था पर कार्य शुरू किया गया। कहा आज क्षेत्र में पानी की किल्लत को जड़ से खत्म करने का काम किया गया। कहा क्षेत्र के हर वार्डो में सबमरसेबल व पाइप लाइन विस्तार कर हर घर नल व हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचाने का काम किया गया। सैफ अली ने कहा क्षेत्र को सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था से सजाने का काम किया जा रहा है। साफ-सफाई से लेकर चुने का छिड़काव प्रतिदिन कर सड़को को चमकाने के कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा चेयरमैन बेबी एबरार के अथक प्रयासों का नतीजा है जो आज घोसियां नगर पंचायत जनपद में नबंर वन है। इस मौके पर सभासद मुख्तार दादा, आरिफ सिद्दीकी, बुद्धू मामू आदि मौजूद रहे।