
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड से इतर कृषि, उद्यान, गौ आश्रय स्थल पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग की जनपद स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने गोचर व चारागाह के लिए जनपद में निर्धारित 438 स्थलों पर हरे चारे की बुवाई सुनिश्चित हेतु अतिक्रमण भूमियों को मुक्त कराने को सभी एसडीएम को निर्देशित किया। गोआश्रय स्थल निरीक्षण की अप्राप्त रिपोर्ट पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण व रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। गोवंशों के लिए हरे व पौष्टिक चारे साईलेज आहार, चारे का आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एके सचान द्वारा गो आश्रय स्थल व पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया गया।
डीएम ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम )सोलर पंप योजना पर बल देते हुए अधिक आवेदन कराने पर बल दिया गया। बायो पेस्टिसाइड्स, बायो नेचुरल साइडस नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, प्राकृतिक खेती आदि पर बल दिया। उन्होंने फार्म टू टेबल कॉन्सेप्ट पर बल देते हुए स्थानीय किसानों से जैविक खेती कर सब्जियों आदि को सीधे उपभोक्ता को विक्रय पर बल दिया। डीएम ने डीघ उपरवार, कॉवल आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती करने वाले उपस्थित कृषकों के कार्यों की सराहना की उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि इन्ही लोगों को मास्टर ट्रेनर बनाते हुए अन्य किसानों को नेचुरल फार्मिग करने का प्रशिक्षण दिया जाए। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मिलेट्स अनाजों को बढ़ावा देने के लिए उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार, समस्त बीडीओ एवं संबंधित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।