देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

समूह की महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया 

अयोध्या/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं को स्वरोजगार ,उद्यमिता विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को अटल बिहारी बाजपेई सभागार में किया गया। केनरा बैंक बीकापुर के सहयोग से शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिलाओं को ट्रेडिवियर बनाने, खिलौने बनाने,आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह तथा केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टिप्स दिया। बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं सामुदायिक विकास निधि, व बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार अपना सर आप निर्भर हो रही हैं। तथा परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा करने में अपना योगदान दे रही हैं। जिससे वह स्वयं व उनका पूरा परिवार आत्मनिर्भर बन रहा है। महिलाएं स्वरोजगार कर स्वयं अपनी पहचान बना रही है। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा समूह की महिलाओं से मात्र 20 रुपए का बीमा करवाने तथा बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि केनरा बैंक में खाता खुलवाने पर खाताधारक के बच्चों को कंपटीशन की तैयारी लिए निःशुल्क कोचिंग जलाया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय ने महिलाओं को स्वरोजगार देने में अभी तक किए गए प्रयास के संबंध में जानकारी दी गई। ब्लॉक मिशन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के बारे में बताया। प्रशिक्षण में केनरा बैंक की बैंक सखी व समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button