देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मुकाबले में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर दो अंक प्राप्त किया

मेरठ/रोड स्थित एचएलएम कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मुकाबले में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर दो अंक प्राप्त किया टॉस जीतकर मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट अकादमी को बैटिंग करने का न्योता दिया जिसमें अल्फा क्रिकेट अकादमी ने 31.1 ओवर में सभी विकेट होकर 142 रन बनाए जिसमें स्वर्णिम वर्मा 24 रन देव चौधरी 45 रन विनीत गलिया ने 22 रन का योगदान दिया मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेवात राखियांन18 रन 2 विकेट गौरव राठी 15 देकर 2 विकेट और शिवांक शर्मा ने 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जवाब में खेलते हुए मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने 17 . 5 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाकर विजय प्राप्त की जिसमें शिवांक शर्मा 24 रन पार्थ गोस्वामी 24 रन यश त्रिपाठी 36 नॉट आउट और यश भट्ट ने 37 रनों का योगदान दिया अल्फा क्रिकेट अकादमी की तरफ से पीयूष चौधरी ने 43 रन देकर 2 विकेट करण दीघान ने 12 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया आज के मैच का मैन ऑफ द मैच शिवांक शर्मा मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब को एच एल एम कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री धीरज शर्मा ने प्रदान किया लीग का अगला मुकाबला आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी और एस डी एस चिरोड़ी के बीच सोमवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button