देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रजापुर विकास खंड, गाजियाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें लखपति दीदी के रूप में विकसित करना है। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय गाजियाबाद के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और सौर ऊर्जा के महत्व पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उपरोक्त योजना के अन्तर्गत बिजली के बिल को ना सिर्फ शून्य किया जा सकता हैए अपितु यदि खपत से अधिक बिजली पैदा होती है तो उसे ग्रिड को वापस भेजा जा सकता है एवं अधिक पैदा हुई बिजली का समायोजन आगामी माह के बिजली के बिल में किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को आगे आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सोलर सखी के रूप में काम करते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री राहुल चौधरी द्वारा महिलाओं को आगे आकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला विकास अधिकारी, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव ने अपने मार्गदर्शन से महिलाओं को अपनी सहभागिता देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रजापुर, डा० आदेश कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर नेडा, श्री राम एवं दिव्या पावर से उमेश अग्रवाल व उनकी टीम की भी उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के अगले चरण में महिलाओं को सोलर सखी के रूप में क्लस्टर लेवल पर आगे विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस पहल से महिलाओं को सौर ऊर्जा की तकनीकी जानकारी, रखरखाव, और वित्तीय प्रक्रियाओं में दक्ष बनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले में हरित ऊर्जा के विस्तार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button