देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

निर्यातक एजाज अहमद अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी व भाजपा नेता महबूब बेग ने की मंडलायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात

भदोही। नगर के मोहल्ला नुरखांपुर निवासी वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी, इम्तियाज़ अहमद अंसारी व वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब बेग शनिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने मंडलायुक्त को विश्वविख्यात कालीन नगरी भदोही की कालीन पर भगवान श्री रामचन्द्र जी की कालीन पर उकेरा हुआ चित्र व बुके देकर शिष्टाचार मुलाक़ात की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी, इम्तियाज़ अहमद अंसारी व वरिष्ठ भाजपा नेता महबूब बेग ने मंडल की शासनिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रणाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में मंडल मिर्जापुर की शासनिक व प्रशासनिक व्यवस्था द्वारा काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। कहा जनपद भदोही में जहां राजस्व विभाग द्वारा बेहतर कार्य को अंजाम दी जा रही है तो वहीं  प्रशासनिक अमला में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने कहा की आपके नेतृत्व में और भी बेहतर राजस्व एवं पुलिसिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जनपदवासियों को आपसे यह आशा है। हालांकि आपके द्वारा इसके लिए भदोही जनपद के सभी तहसीलों व थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। तहसीलों में तैनात सभी अधिकारियों व  पुलिस व्यवस्था आपके निर्देशों का अक्षरशः पालन भी किया जा रहा है। वहीं श्री बेग व श्री अंसारी ने कहा मंडलायुक्त महोदय द्वारा जिस तरह से महापर्व महाकुंभ 2025 को लेकर जो व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है। कहा गया कि आपके निर्देशन मंडल की यातायात व्यवस्था और भारत के कोने-कोने से आए हुए प्रयागराज में स्नानार्थी मेहमानों के लिए सुविधाएं बहोत ही सराहनीय है। वहीं मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने भी वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी, इम्तियाज़ अहमद अंसारी को कालीन निर्यात के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ने को लेकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button