देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

245 गर्भवती महिलाओं का किया गया निःशुल्क अल्ट्रा साउंड

बलरामपुर।  जनपद के दो जिला स्तरीय चिकित्सालय जिला संयुक्त चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय  , दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल बारह स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। जनपद में आज आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 1012 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया, 113 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के रूप में चिन्हित किया गया, कुल 245 महिलाओं का निः शुल्क अल्ट्रा साउंड करवाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण किए जाने के समय तक कुल 18 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया था।सीएमओ ने  अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ अनुराग पाण्डेय को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांचें अवश्य कर लिया जाय । सीएमओ बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया  कि इस दिन गर्भवती महिलाओं, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है और उनका इलाज किया जाता है और उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है, क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल प्रदान करके मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस दौरान प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान और बाद में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। सीएमओ के निरीक्षण में सतीश कुमार एनएमए, चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक यादव , डॉ सुमंत सिंह चौहान, स्टाफ नर्स कुमारी मीनू ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष शुक्ला अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित पाए गए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ अनुराग पाण्डेय को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ अनुराग पाण्डेय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी , विनोद त्रिपाठी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button