देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने स्नान घाटो पर भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रयागराज।महाकुम्भ-2025 की दिव्यता व भव्यता से अभिभूत होकर श्रद्धालु/स्नानार्थी प्रयाग की नगरी में आ रहे है।देश के कोने-कोने से भारी संख्या में जनसमूह संगम में स्नान करने के लिए त्रिवेणी के संगम में एकत्रित हो रहा है।शनिवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रेला उमड़ पड़ा है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है।लाखों स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गये है व कमाण्ड सेंटर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखते हुये लगातार मेले का हाल लिया जाता रहा है।महाकुम्भ मेला क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण आई पी एस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी आई पी एस के साथ मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गो स्नान घाटो, पार्किंगो आदि का भ्रमण/निरीक्षण किया।तत्पश्चात संगम नोज पहुंचकर स्नान घाट का निरीक्षण करते हुये श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों से विनम्र अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके स्नान घाट को खाली रखें और आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को स्नान के लिए मौका दे।महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों को स्नान घाट तक आने व जाने में कठिनाई न हो इस हेतु निर्धारित वेडिंग जोन पर ही विक्रताओं द्वारा नियमानुसार दुकान लगाए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया व ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही साथ सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में निरन्तर बढ़ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button