देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर  ने कंक्रीट क्लब कुशीनगर को फाइनल मैच में हराया 

आजमगढ़/मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के ग्राउंड पर रविवार को मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर व कंक्रीट  क्लब कुशीनगर के बीच फाइनल  फुटबाल मैच खेला गया ।
मुख्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आठ दिवसीय आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें और अन्तिम दिन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर व कंक्रीट क्लब कुशीनगर में कांटे की टक्कर रही। पहले हाफ समय में मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी 10नम्बर राजेश ने एक गोल दागकर 1-0के स्कोर से बढ़त बना लिया। मुबारकपुर की टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी। दूसरे हाफ समय में   मुबारकपुर स्पोर्टिंग  क्लब के खिलाड़ी 12नम्बर के मोहम्मद आमिर ने एक और गोल मारा।  इस प्रकार मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब ने 2-0के स्कोर से मैच पर अपना कब्जा जमा लिया । जवाब में कुशीनगर की टीम ने एक भी गोल नहीं कर सकी। फाइनल मैच में मुबारकपुर की टीम विजेता बनी।
 विजयी टीम  मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब को पुरस्कार गोल्ड ट्रॉफी चालीस हजार रुपए नकद वहीं हारी टीम दूसरे नंबर पर  कुशीनगर को सिल्वर ट्राफी तीस हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बाल किक कर सपा  विधायक नफीस अहमद ने किया।इस अवसर पर  मुख्य रूप सना परवीन,पप्पू मलिक,शाह आलम व कार्यक्रम के संस्थापक फैजान अहमद एडवोकेट सुहेल अहमद बदरूद्दीन कासिफ मसूद अन्सारी, सचिव विद्या सागर जायसवाल , अरशद जमाल, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button