देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

चेयरमैन बेबी एबरार ने किया 11.95 लाख रुपए की लागत से पराठा गली सड़क का शिलान्यास

चेयरमैन बेबी एबरार ने रमजान व ईद पर्व को देखते हुए सम्बंधित को निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

भदोही।  नगर पंचायत घोसियां के वार्ड नंबर 7 पराठा गली मुन्नू मास्टर के मकान से लेकर वाजिद के मकान तक 11.95 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास चेयरमैन बेबी एबरार द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि उक्त सड़क काफी समय से बदहाल स्थिति में रहा। जिसे लेकर वार्ड की जनता ने सड़क बनवाने को लेकर चेयरमैन बेबी एबरार से मांग करते हुए पत्रक सौंपी गई। चेयरमैन ने उक्त सड़क को संज्ञान में लेते हुए आगामी रमजान और ईद पर्व को देखते हुए क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास कर पर्व से पहले सड़क बनवाने की बात कही। चेयरमैन बेबी एबरार ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि सड़क मानक के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्वक होनी चाहिए इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा रमजान व ईद पर्व से पहले कार्य को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि उक्त सड़क काफी खराब होने से जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। चेयरमैन ने सड़क निर्माण कार्य को संज्ञान में लेकर शिलान्यास करने का काम किया जिससे वार्ड की जनता में हर्ष व्याप्त हो गया। वहीं लोगो ने चेयरमैन बेबी एबरार का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर हाजी अयूब, शमशाद, सलमान अहमद, सबरीना, बाबू सभासद जमील, वाजिद, मेराज, दुल्हन, सोहेल, आरिफ सिद्दीकी, हबीब साहब अली, सैफ अली, अख्तर अली, अजीम खान मुन्ना, डॉक्टर मंत्री भाई व एहतेशाम आदि लोग प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button