
भदोही। कालीन निर्यात संबर्धन परिषद के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल की अध्यक्षता में सीईपीसी के सभी प्रशासनिक समिति के सदस्यों के साथ एक ऑनलाइन बैठक हुई। परिषद के कार्यकारी निदेशक डॉ.स्मिता नागरकोटी ने बताया कि परिषद 14-17 अप्रैल को भारत मंडपम (प्रगति मैदान) नई दिल्ली में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48वें संस्करण का आयोजन कर रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारत मंडपम (प्रगति मैदान) के हाल नं.एक में होगा जिसमे निर्यातकों द्वारा लगभग 1700 वर्ग मीटर स्पेस बुक हो गया है और केवल 2200 वर्ग मीटर का ही स्पेस शेष बचा हुआ है। एक्सपो आयोजन के लिए रणनीति बनाई गई। इस आयोजन के लिए परिषद ने पहले ही विदेशी खरीदारों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। जिससे लगभग 100 से अधिक विदेशी खरीदारों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। डॉ.नागरकोटी ने बताया कि मेले में 48 देशों से लगभग 300 विदेशी खरीदार एवं उनके प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है।
अध्यक्ष ने निर्यातक सदस्यों से कहा कि इस एक्सपो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। ताकि उनका बुकिंग कन्फर्म हो जाए। क्योंकि इस एक्सपो में लिमिटेड स्थान है। जो एक बार फुल होने के बाद किसी भी बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंडिया कार्पेट एक्सपो ने दुनिया भर के खरीदारों से अपने बढ़ते संरक्षण के साथ खुद को एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन शो के रूप में स्थापित किया है। यह हमारे सदस्य निर्यातकों के लिए जबरदस्त व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है। क्योंकि दुनिया भर से विभिन्न प्रमुख विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदार इस एक्सपो में भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि सीईपीसी द्वारा कुछ चुनिंदा देशों के विदेशी खरीदारों को यूएस डॉलर 700.00 और अन्य दूसरे देशों के खरीदारों के लिए यूएस डॉलर 500.00 की हवाई यात्रा प्रतिपूर्ति तथा दिल्ली में स्थित 5 स्टार होटल में 2 रातों तक होटल में ठहरने की सुविधा एवं होटल से मेला स्थल तक और मेला स्थल से होटल तक शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।