देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

छात्र-छात्राओं को दी गई साइबर अपराध से बचाव की जानकारी 

भदोही। साइबर क्राइम टीम ने साइबर फ्राड से बचने के लिए ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय हाईस्कूल सनवइया के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उनको साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई।
इस दौरान टीम ने बताया कि साइबर वित्तीय धोखाधड़ी होने की स्थिति में सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर दें। जिससे धनराशि खाते में होल्ड कराई जा सकें। साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं। बताया कि खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, सीवीवी व पिन नंबर नही मांगी जाती है। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। वहीं किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। आनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों व सरकारी विभाग तथा कंपनियों के कस्टमर केयर का नंबर अधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। अज्ञात व्यक्ति व अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा भेजी गई लिंक को क्लिक न करें।
किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी व पासवर्ड न डालें। पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव, अनिल कुमार पटेल, अशोक कुमार यादव, सतीश सिंह यादव एवं साइबर क्राइम टीम से हेड कांस्टेबल राधेश्याम कुशवाहा, कांस्टेबल रोहन वर्मा, महिला कांस्टेबल प्रिती सिंह, नैन्सी यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button