
भदोही। यूं तो भदोही नगर के हर वार्डो में चहुंमुखी विकास कार्य तेजी के साथ हो रहा है। लेकिन वहीं मेन रोड से जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद भदोही की तेजतर्रार व जनता के हितों की ख्याल रखने वाली विकास कार्य को तरजीह देने वाली चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा नगर के रजपुरा स्थित तहसील मार्ग जो कि सबसे व्यस्तम व अधिक भार वाला मार्ग है। काफी जर्जर स्थिति में हो गई थी। उसे ध्यान में रखते हुए तेजी के साथ इंटरलॉकिंग सड़क व अंडरग्राउंड नाली निर्माण कर जहां स्थानीय लोगो को सहूलियत बख्शी जा रही है तो वहीं तहसील में आने वाले दूरदराज के फरियादियों को भी सुविधा देने की कवायद शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण से जहां स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है तो वहीं तहसील में आने वाले हर फरियादी चेयरमैन नरगिस अतहर की जय-जयकार कर रहे हैं। वहीं चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा नगर की कोई भी जर्जर सड़क होगी उसे बेहतर बनाने का काम हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा खास तौर पर उन मार्गो को जो मेन रोड से सम्पर्क मार्ग हैं उन्हें प्रथम दृष्टया में बनवा कर जनता को सुपुर्द करने का काम किया जा रहा है। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई तक का ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भदोही सुंदर भदोही के सपने को साकार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।