देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

 जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत जो भी आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं, उसे जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. की विभागवार समीक्षा की गयी और निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में परियोजनायें संचालित हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित समस्त आवेदनों को निर्धारित समय से पहले ही निस्तारित करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही रोजगारपरक ऋण योजनाओं एवं भारत सरकारी की महत्वाकांक्षी पी.एम. विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के पोर्टल से दर्जी, राजमिस्त्री एवं बढ़ई ट्रेड का आवेदन पत्र हट जाने के कारण दिनांक 29 जनवरी 2025 तक उपरोक्त योजना में कुल 6815 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गत वर्ष के लक्ष्य 1800 के सापेक्ष 1479 का चयन कर तृतीय स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय स्तर पर लम्बित 2364 आवेदन पत्रों को सत्यापन हेतु समस्त ब्लाकों को प्रेषित कर दिया गया है।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित पाये गये अधिकरियों पर नाराजगी व्यक्त की गयी और उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
अन्त में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।
बैठक में उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, अभिहीत अधिकारी, बीएसए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं व्यापारी/उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button