देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

चेयरमैन बेबी एबरार ने वार्ड 8 में 5 हॉर्स पावर सबमरसेबल 300 मीटर पाइप लाइन विस्तार का  किया शिलान्यास

सम्पूर्ण घोसियां नगर पंचायत की जनता को पानी के लिए अब दर-दर भटकना नही पड़ेगा: चेयरमैन बेबी एबरार

भदोही। चेयरमैन बेबी एबरार द्वारा नगर पंचायत घोसियां में विकास कार्य का इतिहास रचा जा रहा है। पूरे क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क, नाली, सीवर लाइन विस्तार और प्रकाश व्यवस्था से जहां सुसज्जित किया जा रहा है तो वहीं क्षेत्र के हर वार्डो में जो पहले से पेयजल की समस्या से जनता जूझ रही थी अब वह समस्या का अंत चेयरमैन बेबी एबरार के कार्यकाल तक निश्चित रूप से होगा। जिसके लिए खाका तैयार कर कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है। वहीं वार्ड संख्या 8 में पेयजल की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को चेयरमैन बेबी इबरार ने 5 हॉर्स पावर का समरसेबल तथा 300 मीटर पाइप लाइन विस्तार कर नौ लाख सत्तानबे  हजार रुपये की लागत से समस्या को जड़ से खत्म करने का एलान किया। जिसका शिलान्यास वार्ड के गरिमामयी सम्भ्रांतजनो की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर चेयरमैन बेबी एबरार ने लोगो से मुखातिब होकर कहा कि घोसियां क्षेत्र में चाहे वो सड़क, नाली, प्रकाश की व्यवस्था हो या फिर पानी की किल्लत हो सभी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेती हूं। कहा जब तक सभी समस्याओं का अंत नही कर लुंगी तब तक मुझे चैन नही आ सकती। कहा दुनिया की सबसे अजीम नेमत पानी है इसे हर हाल में हर घर नल, हर घर जल योजना के अंतर्गत क्षेत्र में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। चेयरमैन बेबी एबरार के इस संकल्पित खेताब से लोगो की जुबान से बरबस ही चेयरमैन बेबी एबरार जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। और मौके पर इकट्ठा लोग अपने प्रिय चेयरमैन के प्रति स्नेह रूपी दुआएं देने लगे। लोगो का स्नहे और प्यार देख चेयरमैन बेबी एबरार ने आभार व्यक्त की। इस मौके पर नन्हे बाबू, नवाब खलीफा, डॉक्टर अब्बास अली, बैरागी, सुनील यादव, सभासद वाजिद अली, सभासद सैफ अली, शाहिद अली, नवाब खलीफा, अब्बास बैरागी, जटाशंकर यादव, बदरे आलम, शाहिद अली कप्तान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button