हाथरस। जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंध में पंजीकृत अभियोगों से संबंधित माल के निस्तारण हेतु एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन , अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह नोडल अधिकारी ड्रग डिस्पोजल के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद व सदर मालखाना प्रभारी न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित जेआरआर बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड आगरा के इन्सिनेटर के माध्यम से जनपद हाथरस के सभी थानों पर पंजीकृत मादक पदार्थो के कुल 152 अभियोगों से सम्बंधित 58.893 किग्रा अवैध गांजा, चरस, नशीला पाउडर, स्मैक का विनष्टीकरण कराया गया। जनपद हाथरस के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा जनपद के 10 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 152 अभियोगों से सम्बंधित कुल 58.893 किग्रा (अवैध गांजा, चरस, नशीला पाउडर स्मैक) जिनकी अनुमानिक कीमत 36 लाख 76 हजार 70 रुपये का विनष्टीकरण मानक के अनुसार जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित जेआरआर बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड आगरा के इन्सिनेटर के माध्यम से कराया गया।